¡Sorpréndeme!

IG ने कहा DSP से- अब हम आतंकवादी की तरह की बर्ताव कर रहे हैं | Quint Hindi

2020-01-12 1 Dailymotion

एसपी शोपियां को एक सूचना मिली थी कि 2 आतंकी एक आई-10 कार में निकले हैं और नेशनल हाईवे जम्मू जाना चाह रहा था. एसपी ने मुझे बताया और मैंने साउथ कश्मीर के dig को आदेश दिया कि अपने इलाके में वो नाका लगाएं. गाड़ी की तलाशी के बाद उसमें दो वॉन्टेड आतंकी थे और उनके साथ हमारी फोर्स के एक डीएसपी भी पाए गए. साथ ही एक स्थानीय एडवोकेट भी था.